Nawazuddinn Siddiqui Post: तलाक के बाद आलिया को हर महीने लाखों रुपए देते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उठाते हैं ऐसे-ऐसे खर्चे
अपनी पत्नी के लगाए सभी आरोपों को खारिज करते हुए नवाज ने सोमवार को फैंस के सामने अपना पक्ष रखा. उन्होंने इसके लिए इंस्टाग्राम अकाउंट का सहारा लिया और उसपर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा. जिसे पढ़कर उनके फैंस काफी हैरान हो गए हैं.
दरअसल इस नोट में नवाज ने आलिया से जुड़ी कई बातों के खुलासे किए है. उन्होंने बताया कि, वो सिर्फ अपने बच्चों की वजह से चुप है, जो कभी ना कभी इन सारी बातों को पढ़ेंगे. नवाज ने इस नोट में सबसे पहले ये बताया कि, ‘आलिया और मेरा तलाक हो चुका और हम कई सालों से अलग रह हैं, सिर्फ बच्चों के वजह से हमारे बीच थोड़ी आपसी समझ है.’
नवाज ने आगे लिखा कि, ‘मेरे बच्चों को पिछले 45 दिन से घऱ में बंद किया हुआ है. वो दुबई में पढ़ते हैं और स्कूल नहीं जा रहे. इसलिए मुझे लगातार उनके स्कूल से नोटिस मिल रहा है.’
इसके साथ ही नवाज ने ये भी बताया कि, ‘ करीब दो साल से वो आलिया को 10 लाख रूपए हर महीने दे रहे हैं. इसके अलावा उनके बच्चों की फीस, मेडिकल और ट्रैवल का जो भी खर्चा होता है वो भी मैं ही देता हूं’
इतना ही नहीं मैं आलिया को इससे पहले भी हर महीने 5-7 लाख रूपए दिया करता था. साथ ही बच्चों के लिए दुबई में एक घर भी लेकर दिया ताकि वो वहां आराम से रहे. इसके अलावा मैंने मुंबई में भी उनके लिए एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट लिया है. इसके बावजूद भी वो मेरा करियर बर्बाद करने पर लगी हई है.
नोट के आखिर में नवाज ने लिखा कि, ‘मैं आज जो कुछ भी कमा रहा हूं वो सिर्फ और सिर्फ मेरे दोनों बच्चों के लिए है और कोई भी मां-बाप ये नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चों का फ्यूचर खराब हो.’