Nawazuddin Siddiqui House: महलों से भी खूबसूरत है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आशियाना, जानिए क्यों अपने बंगले का नाम 'नवाब' रखा ?
Nawazuddin Siddiqui House: नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिन्होंने बेहद कड़ी मेहनत और संघर्ष के साथ ना सिर्फ एक बड़ा मुकाम हासिल किया है बल्कि वो फिल्मी सितारों की पहली कतार में शामिल हो चुके हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी हमेशा से ही मुंबई में अपना सपनों का घर तैयार करना चाहते थे. जो अब करीब तीन साल के लंबे वक्त के बाद बनकर तैयार हो चुका है.
नवाजुद्दीन का ये सपनों का घर किसी महल से कम नहीं है. खबरें हैं कि नवाजुद्दीन का बंगला उनके पुराने घर से प्रेरणा लेकर तैयार किया गया है.
कहते हैं कि नवाब का जैसा घर उनके गांव में था वैसा ही कुछ उन्होंने मुंबई का बंगला नवाब तैयार कराया है. इसके लिए नवाब ने खुद बंगले की डिजाइनिंग पर काम किया है.
एक्टर का पूरा बंगला व्हाइट कलर का है. जो देखने में एकमद शाही महल जैसा लगता है. यहां वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं
हर कोई अपने सपनों के घर को एक नाम देना चाहता है. जैसे शाहरुख के घर का नाम मन्नत है तो बिग बी के घर का नाम प्रतीक्षा है वैसे ही नवाजुद्दीन ने अपने घर का नाम अपने पिता के नाम पर 'नवाब' रखा है.
एक वक्त था जब नवाजुद्दीन बेहद संघर्षों और मुफलिसी से जूझता वक्त गुजार रहे थे. लेकिन गैंग्स ऑफ वासेपुर में उनके अभिनय ने करियर को तेज रफ्तार दे दी और उसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा.