National Handloom Day: हैंडलूम और सस्टेनेबल फैशन को बढ़ावा देती हैं ये 8 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
ऋचा चड्ढा फैशन में सस्टेनेबिलिटी की बड़ी सपोर्ट रही हैं. उन्होंने अपने पति अली फजल के साथ मिलकर इहाब नाम से एक लेबल शुरू किया है, जो खासतौर पर चिकनकारी के आर्टिजन के साथ काम करता है. ये पहल न सिर्फ पुराने हुनर को जिंदा रखती है बल्कि वीवर को रेस्पेक्टबल रोजगार भी देती है. ऋचा का मानना है कि असली स्टाइल वही है जो सोच-समझकर चुना गया हो.
श्वेता हैंडलूम और लोकल आर्ट को सपोर्ट करती हैं. उनके लिए फैशन समाज और एनवायरनमेंट के लिए सोचने का तरीका है.
कृतिका ने खुद का ब्रांड सिनाबार शुरू किया है, जो चंदेरी वीवर को सपोर्ट करता है. वो स्लो फैशन की बड़ी सपोर्ट हैं.
जाह्नवी कपूर भी कई बार ट्रेडिशनल साड़ियां पहन चुकी हैं और यंग जनरेशन को सस्टेनेबल फैशन अपनाने के लिए मोटिवेट करती नजर आ चुकी हैं.
प्रियंका चोपड़ा अक्सर बनारसी और चिकनकारी जैसे ट्रेडिशनल टेक्सटाइल पहनती हैं और भारतीय आर्ट को गर्व से फ्लॉन्ट करती हैं.
दीया मिर्जा लंबे समय से सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉलो कर रही हैं. वो मानती हैं कि छोटे-छोटे बदलाव भी बड़ा असर कर सकते हैं.
आलिया कई बार जमदानी और चंदेरी जैसी हैंडलूम साड़ियाँ पहन चुकी हैं. उनका मानना है कि सस्टेनेबल फैशन एक ज़िम्मेदारी है, ट्रेंड नहीं.
सई मांजेरकर अपने आउटफिट्स और सोशल मीडिया से लोकल क्राफ्ट्समैन और हैंडलूम को सपोर्ट करती हैं और यंग ऑडियंस को भी जोड़ती हैं.