Nargis Dutt Life Story: जब खुद को शीशे में देख घंटो रोई थीं नरगिस दत्त, एक्ट्रेस के साथ हुआ था ये हादसा
नरगिस ने अपनी हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया और इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से दमदार पहचान बनाई. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने बड़े से बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया था. लेकिन फिर उनकी लाइफ में कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें एक्टिंग को अलविदा कहना पड़ा.
दरअसल नरगिस को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी ने घेर लिया था. जिसके इलाज के लिए वो न्यूयॉर्क गई थी. वहीं एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो खुद को शीशे में देखकर फूट-फूटकर रोने लगी थी. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला
नरगिस ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो वो टैलेंटिड होने के साथ-साथ बला की खूबसूरत भी थीं. उनकी कातिल अदाओं पर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के कई एक्टर भी फिदा थे. कई साल तक एक्ट्रेस का अफेयर राज कपूर के साथ चला लेकिन फिर दोनों की शादी नहीं हो पाई और ये अलग हो गए.
इसके बाद नरगिस की जिंदगी में एक्टर सुनील दत्त की एंट्री हुई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने शादी रचा ली. दोनों की शादीशुदा लाइफ और करियर दोनों ही अच्छे चल रहे थे. तभी पता चला कि नरगिस को कैंसर है. जिसका इलाज करवाने वो न्यूयॉर्क पहुंचीं.
इस बीमारी ने नरगिस को एकदम तोड़ दिया था और उनका चेहरा भी पहले से काफी बदल चुका था. ऐसे में जब एक दिन नरगिस ने बाथरूम में लगे शीशे में खुद को देखा तो वो हैरान रह गई और सिसक-सिसक कर रोने लगी. ऐसे में उनकी बेटी नम्रता दत्त ने उनको सहारा दिया और शांत करवाया. इस बात का जिक्र एक इंटरव्यू में नम्रता ने ही किया था.
बता दें कि काफी इलाज के बावजूद नरगिस दत्त कैंसर से जंग जीत नहीं पाई और उन्होंने साल 1981 में उनका निधन हो गया. नरगिस और सुनील दत्त तीन बच्चों के माता-पिता बने थे. जिसमें से एक बेटा संजय दत्त और दो बेटियां नम्रता और प्रिया दत्त हैं.