सेट पर जमकर गालियां देते थे रणबीर कपूर के पिता, इस दिग्गज एक्टर ने बताया हैरान कर देने वाला किस्सा
नाना और ऋषि ने साल 1995 में आई फिल्म 'हम दोनों' में एकसाथ काम किया था. इसी फिल्म का एक किस्सा अब नाना ने अपने हालिया इंटरव्यू में शेयर किया और बताया कि ऋषि सेट पर बहुत गालियां देते थे.
द लल्लनटॉप से बातचीत में नाना पाटेकर ने कहा कि, ' ऋषि सेट पर बहुत गाली बहुत देते थे और चिढ़ते भी बहुत थे. अगर उनसे दूसरा टेक देने के लिए कहा जाता था तो बोलते थे कि हम तुम्हारी तरह थिएटर से नहीं हैं..क्या बकवास बात कर रहा है..’
नाना ने आगे कहा कि , जब हम साथ काम कर रहे थे एक बार मैंने उससे दूसरा टेक देने के लए कहा. इसपर ऋषि ने मुझसे कहा कि, डायरेक्टर कौन है? आप या शफी?फिर बोले- हटाओ यार इसको..’
नाना पाटेकर ने ये भी खुलासा कि मुझसे गुस्सा होने के बाद ऋषि कपूर उन्हें बेहद गंदी-गंदी गालियां देने लगे. उस सीन के पांचवे टेक तक तो वो मुझे मारने पर उतारू हो गए लेकिन वो टेक बेस्ट था..'
नाना पाटेकर ने आगे ये भी कहा कि, भले ही उनकी ऋषि कपूर से ज्यादा नहीं बनती थी. लेकिन जब उन्हें पता चल कि ऋषि को कैंसर है. तो वो फोन पर उनसे बातचीत करते रहते थे. ऋषि कपूर का साल 2020 में निधन हो गया था.
बता दें कि नाना पाटेकर और ऋषि कपूर की फिल्म 'हम दोनों' में उनके साथ पूजा भट्ट भी नजर आई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो नाना पाटेकर आखिरी बार फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आए थे.