ट्रांसजेंडर समझकर ‘मुंज्या’ के इस एक्टर से लड़कों ने की थी बदसलूकी, अभय वर्मा ने सुनाया दर्दनाक किस्सा
अभय वर्मा ने अपना एक्टिंग करियर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैरागी’ से शुरू किया था. ये काम अभय को डेढ़ साल रिजेक्शन झेलने के बाद मिला था. हालांकि इससे उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली.
फिर अभय को मनोज बाजपेयी के साथ वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 2’ में काम करने का मौका मिला. इस किरदार के लिए एक्टर ने सिर्फ चार दिन शूटिंग की थी और उन्हें खूब फैम भी मिला. अब इन दिनों एक्टर ‘मुंज्या’ को लेकर तारीफ सुन रहे हैं.
वहीं अपने हालिया इंटरव्यू में अभय ने अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताई. एक्टर ने कहा कि वो एक मिडिल क्लास परिवार से है. एक दिन उनके पापा जॉन्डिस हो गया और वो बैड रेस्ट पर आ गए. इसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी मां ने संभाली. लेकिन पापा का मेडिकल खर्चा इतना हो गया था कि उन्हें अपना घर बेचना पड़ा.
अभय ने बताया कि उन्हें पढ़ाने के लिए मां ने कर्जा लिया था.जो बाद में मैंने अपनी कमाई से चुकाया था. इस बात की मुझे बेहद खुशी भी है.
वहीं इस दौरान अभय ने उस किस्सा का भी जिक्र किया जो आजतक वो भूला नहीं पाते हैं. दरअसल एक्टर ने साल 2023 की फिल्म ‘सफेद’ में ट्रांसजेंडर चांदनी का किरदार निभाया था. इस किरदार में ढलने के लिए उन्हें जीतोड़ मेहनत की थी. ताकि वो फिल्म में अपनी छाप छोड़ सके. लेकिन ऐसा करना एक दिन उनके लिए परेशानी का भी कारण बना.
अभय ने बताया कि, एक दिन रात को मैं होटल में वापस लौट रहा था. तो मुझे कुछ लड़के मिले जो नशे में धुत थे. उन्होंने मुझे ट्रांसजेंडर समझ कर रोक लिया और बदतमीजी करने लगे. जब मामला हद से आगे निकलने लगा तो मैंने उन लोगों को अपनी असलियत बताई कि मैं ट्रांसजेंडर नहीं हूं, बस फिल्म के लिए ऐसा कर रहा हूं..तब उन लोगों ने मुझे जाने दिया.
अभय ने ये भी कहा कि, जब वो ट्रांसजेंडर की वेशभूषा में लोगों से मिलता, तो लोग उन्हें छेड़ते थे, दुत्कार देते थे और बिल्कुल भी सम्मान नहीं देते थे.