एक्सप्लोरर
ईशा अंबानी के घर दिखी नवरात्री की रौनक, बेटी ने पहना पिंक अनारकली सूट तो ट्विनिंग करती दिखीं नीता अंबानी
देशभर में आज नवरात्रि पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. नवमी के इस खास दिन पर मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपने घर पर खास इवेंट रखा. ये इवेंट ईशा अंबानी के घर पर रखा गया था.
ईशा अंबानी के घर नवरात्रि सेलिब्रेशन
1/6

इवेंट में ईशा अंबानी की मां नीता अंबानी, पापा मुकेश अंबानी, होने वाली भाभी राधिका मर्चेंट और भाई आकाश अंबानी ने भी शिरकत की.
2/6

ईशा अंबानी के घर पर किए गए नवरात्री सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें सभी ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी अच्छे लग रहे हैं. इस सेलिब्रेशन में अंबानी परिवार के खास सदस्यों ने ही शिरकत की थी.
3/6

इस खास मौके के लिए ईशा ने पिकं एंड ऑरेंज कलर की राजस्थानी स्टाइल की फ्रॉक पहनी थी. फ्रॉक पर बांधनी वर्क हो रखा था.साथ में ईशा ने हैवी ज्वैलिरी कैरी की थी.वहीं मुकेश अंबानी ने पिक एंड व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहना था जिसके साथ उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की जैकेट कैरी की थी.
4/6

बेटी के घर खास सेलिब्रेशन के लिए नीता अंबानी ने भी खास आउटफिट चुना. नीता अंबानी ने बेटी के साथ ट्विनिंग की थी हालांकि इन्होंने साड़ी पहनी थी.
5/6

तस्वीर में आप देख सकते हैं की नीता अंबानी ने भी पिंक एंड ऑरेंज कलर की बांधनी वर्क की साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का ब्लाउज कैरी किया था. साड़ी के साथ नीता अंबानी ने हैवी मैचिंग ज्वैलिरी पहनी थी जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.
6/6

बेटी के घर खास सेलिब्रेशन के लिए नीता अंबानी ने भी खास आउटफिट चुना. नीता अंबानी ने बेटी के साथ ट्विनिंग की थी हालांकि इन्होंने साड़ी पहनी थी. ईशा अंबानी की दादी यानी कोकिला बेन ने भी थीम के हिसाब से पिंक कलर की बांधनी साड़ी पहनी थी. जिसपर गोल्डन वर्क हो रखा था.
Published at : 23 Oct 2023 01:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट


























