Guess Who: स्ट्रगल के दौर में ट्रेन से कूदकर जान देने वाली थीं ये हसीना, आज साउथ और बॉलीवुड में बिखेर रहीं एक्टिंग के जलवे
दरअसल हम बात कर रहे हैं साउथ और हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग की धाक जमाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की. मृणाल आज दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया है. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था. जानिए उन्होंने क्या कहा....
एक्ट्रेस ने बताया था कि, जब वो मुंबई करियर बनाने के लिए आई थी. तो उन्होंने बहुत स्ट्रगल का सामना किया. एक वक्त तो उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया गया था, जब वो काम ना मिलने की वजह से बुरी तरह टूट गई थीं.
मृणाल ने आगे बताया कि, उस दौरान एक्ट्रेस को जान देने के ख्याल तक आने लगे थे. क्योंकि वो घर वापस फेल होकर नहीं जाना चाहती थी.
उन्होंने ये भी कहा कि, ‘ स्ट्रगल के दौरान मैं लोकल ट्रेन से सफर करती थी. तब मैं कई बार मैं ये सोचती थी कि ट्रेन से कूद जाऊंगी..’ लेकिन फिर एक्ट्रेस ने खुद को संभाल और हिम्मत नहीं हारी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल को आखिरी बार फिल्म 'हाय नन्ना' में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है.
बता दें कि मृणाल ने अपना एक्टिंग करियर टीवी से शुरू किया था. उनको ‘कुमकुम भाग्य’ में देखा गया था. इसके बाद बड़े पर्दे पर उन्होंने डेब्यू फिल्म ‘लव सोनिया’ से किया था.