Mrunal Thakur Look: दिवाली पार्टी में 99,000 का गाउन पहनकर पहुंची मृणाल ठाकुर, इयररिंग ने जीती महफिल
मृणाल ठाकुर का दिवाली पार्टी में रानी लुक था. जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं. मृणाल ने एक बार फिर अपने लुक से खुद को क्रश बना लिया है.
मृणाल के गाउन की बात करें तो उन्होंने 99,000 का गाउन पहना था. जो हीना कोचर का डिजाइन किा हुआ था. इस आउटफिट में साथ में ब्लैक जैकेट थी जिसपर सिल्वर एंब्रोइड्री हुई थी.
मृणाल के गाउन ने एकदम मुगल वाइब आ रही थी और उनके इस लुक को फैंस बहुत पसंद भी कर रहे हैं.
मृणाल के इयररिंग ने सभी की अटेंशन अपनी तरफ खींची. ये इयररिंग कान से लेकर बालों तक एकदम सीधे थे. उन्हें देखकर मुगल के समय की याद आ जाएगी.
मृणाल के मेकअप की बात करें तो उन्होंने विंग्ड लाइनर के साथ न्यूड लिप्स्टिक लगाई थी. पूरे लुक में उनकी ज्वैलरी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है.
मृणाल ने बॉलीवुड के साथ साउथ में भी अपनी जगह बना ली है. उनकी फिल्म सीता रमम सुपरहिट साबित हुई थी.