Ms and Mrs Mahi एक्ट्रेस पर लगा आरोप, यूजर्स ने कहा जेंडया और उर्फी को करती हैं कॉपी, जानें जाह्नवी कपूर ने दिया क्या जवाब
जाह्नवी ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम पर इस आरोप का जवाब दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन किया था. इस सेशन में एक यूजर ने जाह्नवी से सवाल किया की क्या वो जेंडाया को कॉपी करती हैं?
जाह्नवी ने इसका जवाब भी दिया है. एक्ट्रेस ने कहा कि- हां, मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी चैलेंजर्स मूवी प्रमोशन के लिए जो किया उससे मैं बहुत प्रेरित हूं.
एक्ट्रेस ने आगे उर्फी जावेद का भी जिक्र किया. जाह्नवी ने कहा कि- और सिर्फ जेंडया ही नहीं मुझे लगता है कि उर्फी भी अपने फैशन के मामले में बहुत क्रिएटिव हैं.
जाह्ववी ने कहा कि मुझे लगता है कि जब आप किसी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं तो आपको उस किरदार की तरह ही कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
जाह्नवी ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि हां मैं उनसे प्रेरित हूं और उनके नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही हूं. बता दें कि जेंडाया हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव नजर आएंगे.
फिल्म का ट्रेलर 12 मई को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देखने के बाद फिल्म के देखने की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.