एक्सप्लोरर
'बॉडी पर गलत जगह फोकस करते हैं', किसकी हरकतों से परेशान हुईं दिग्गज एक्ट्रेस
Mona Sing On Paparazzi: फेमस एक्ट्रेस मोना सिंह भी हाल ही में पैपराजी पर भड़कती हुई नजर आई. एक्ट्रेस का कहना है कि वो बस ये वेट करते हैं कि कब वार्डरोब मॉलफंक्शन हो. जानिए पूरा क्या है...
दरअसल इन बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस पैपराजी पर अपना गुस्सा जाहिर करती हुई नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि पैप्स उनकी बॉडी पर गलत जगह फोकस करते हैं और गलत एंगल्स से फोटो क्लिक करते हैं. जो बिल्कुल गलत है. इस लिस्ट में जाह्नवी कपूर, नोरा फतेही और नेहा शर्मा के बाद अब टीवी की ‘जस्सी’ यानि मोना सिंह का भी नाम जुड़ गया है. जिन्होंने हाल ही में इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी और पैप्स को जमकर फटकार लगाई.
1/6

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मोना ने पैपराजी के बारे में बात की और कहा, ' जब भी पैप्स हमें स्पॉट करते हैं तो वो महिलाओं के शरीर पर गलत जगह फोकस करते हैं और ये बहुत ही डिस्टर्बिंग है.’
2/6

मोना सिंह ने आगे कहा कि, पैपराजी फीमेल एक्ट्रेसेस के साथ ही ऐसा करते हैं. क्या वो कभी किसी मेल एक्टर की इस तरह गलत एंगल से फोटो लेते हैं? नहीं ना लेकिन हर महिला के साथ वो ऐसा ही करते हैं..'
3/6

मोना ने कहा कि, ' हम जब भी किसी इवेंट या फंक्शन में जाते हैं तो बाद में सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो और तस्वीरें देखने को मिलते हैं. जो गलत है और मुझे लगता है कि हर किसी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.’
4/6

एक्ट्रेस का कहना है कि ‘पैपराजी जो कर रहे हैं, वो कूल नहीं है. उनकी इन हरकत से तो ऐसा लगता है कि बस वो किसी वार्डरोब मॉलफंक्शन की ताक में रहते हैं.’
5/6

मोना सिंह ने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से शुरू किया था. इस शो ने एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान दिलाई और वो रातोंरात स्टार बन गई थी.
6/6

वहीं टीवी के अलावा मोना सिंह ‘थ्री इडियट्य’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी कई बिग बजट की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
Published at : 07 Jun 2024 01:17 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























