प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट के बाद आलिया भट्ट ने शेयर कीं अपनी नई तस्वीरें, इस लुक में दिखीं एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर काफी चर्चा में हैं. आलिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए ये अनाउंस किया कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं.
आलिया भट्ट ने हॉस्पिटल से अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये फोटो भी शेयर की थी जिसमें शेर, शेरनी और उनका बच्चा नज़र आ रहा था.
प्रेग्नेंसी की इन खबरों के बीच अब आलिया ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो खाली रोड पर चिल करती दिख रही हैं.
इस तस्वीर में आलिया ने अपनी ही परछाईं को कैमरे में कैद किया है. फोटोज़ से ही पता चल रहा है कि एक्ट्रेस कितनी खुश और रिलैक्स्ड हैं.
आपको बता दें कि आलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग कर रही हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस इसी महीने वापस लौट आएंगी.
आलिया की एक ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस करण जौहर और कुछ फैंस के साथ पोज़ देती दिख रही हैं.