एक साल में इस एक्टर ने कर डाली थीं 4-5 नहीं बल्कि 19 फिल्में, 80 के दशक में किया बॉलीवुड पर राज
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर के से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी.
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत साल 1976 में मृणाल सेन की फिल्म 'मृगया' से की थी.
साल 1982 में आई फिल्म 'डिस्को डांसर' ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया और वो सबसे चहेते एक्टर में से एक बन गए.
मिथुन की ये फिल्म पूरे वर्ल्ड में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बनी.
बता दें कि मिथुन ने 1989 में एक साल में 19 फिल्में की थीं. जिसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
यह उस समय एक अनोखा रिकॉर्ड था, क्योंकि लगभग हर महीने उनकी कोई न कोई फिल्म रिलीज होती थी.
कहां जाता है कि मिथुन ने अपने 47 साल के फिल्मी करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हालांकि इन 300 में से तकरीबन 180 फिल्में फ्लॉप रही लेकिन इसके बावजूद उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है.