Bollywood Kissa: इस बात पर अक्षय कुमार से खफा हो गईं थी करिश्मा कपूर ...जानिए करीब तीस साल से क्यों चल रही अनबन?
अक्षय कुमार ना सिर्फ इंडस्ट्री के जाने माने स्टार हैं बल्कि बॉलीवुड के सबसे महंगे और कामयाब एक्टर्स में शुमार हैं. अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत करिश्मा कपूर के साथ की थी. इस जोड़ी को दर्शकों ने अच्छा खासा पसंद भी किया था और दोनों ने एकसाथ कई हिट फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर दी थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों ही स्टार्स के बीच करीब तीस साल से कोल्ड वॉर जारी है. दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं करते, आखिर क्या है इसके पीछे की वजह, आज आपको बताएंगे एक दिसचस्प किस्सा
दरअसल अक्षय कुमार जब इंडस्ट्री में आए थे तो उनका कोई गॉडफादर नहीं थी और ना कोई फिल्मी जान पहचान. जबकि दूसरी तरफ करिश्मा कपूर फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बतौर लीड एक्टर साल 1992 में अक्षय कुमार फिल्म दीदार में करिश्मा कपूर के साथ पहली बार पर्दे पर नजर आए थे.
इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो अक्षय कुमार के दोस्ताना रवैये ने सबका दिल जीत लिया. सेट पर ज्यादातर लोग अक्षय के इर्द गिर्द रहते थे. साथ ही फिल्म के डायरेक्टर प्रमोद चक्रवर्ती भी अक्षय के अच्छे दोस्त बन गए थे.
उधर करिश्मा कपूर थोड़े इंट्रोवर्ट स्वभाव की वजह से थोड़ी कटी-कटी रहती थीं. लेकिन उनको लगने लगा कि अक्षय की वजह से लोग उनको सेट पर कम अहमियत देते हैं. ऐसे में वो अक्षय से नाराज रहने लगीं. यहां तक कि उन्होंने अक्षय कुमार को डायरेक्टर का चमचा तक कह दिया था.
इस फिल्म के बाद करिश्मा कपूर ने फैसला किया था वो कभी अक्षय के साथ किसी फिल्म में काम नहीं करेंगी. हालांकि इसके बाद ना चाहते हुए भी कई फिल्मों में करिश्मा कपूर को अक्षय के साथ फिल्म साइन करनी पड़ी. उधर अक्षय के मन में करिश्मा के लिए कोई नफरत का भाव नहीं था.
दरअसल एक वक्त ऐसा भी आया जब फिल्म संघर्ष के लिए करिश्मा को ऑफर दिया गया लेकिन उन्होंने अक्षय की वजह से फिल्म को ना कह दिया. इस रोल को बाद में प्रीति जिंटा ने निभाया था. ऐसा ही कुछ फिल्म हेराफेरी में हुआ था. इस फिल्म को भी करिश्मा ने मना कर दिया और फिर तब्बू ने ये किरदार निभाया था.
हालांकि इसके कुछ वक्त बाद दोनों फिल्म जानवर और एक रिश्ता में नजर आए थे. लेकिन जानवर की शूटिंग काफी पहले हो चुकी थी और एक रिश्ता को करिश्मा ने कम प्रोजेक्ट्स की वजह से एक्सेप्ट किया था.
करिश्मा के बर्ताव को लेकर एक इंटरव्यू में जब सवाल किया गया तो अक्षय कुमार ने कहा था कि कुछ लोगों ने मेरे करियर की शुरुआत में मुझसे अच्छा बिहेव नहीं किया था. हालांकि मैं किसी के साथ ऐसा कुछ नहीं करूंगा.