ताजमहल के दीदार को पहुंची मिस यूनिवर्स शेन्निस पलासियोस, सलवार सूट में अपनी सादगी से जीता लोगों का दिल
शेन्निस पलासियोस की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. जहां मिस यूनिवर्स एक टक ताज की खूबसूरती को निहारती नजर आ रही हैं.
जब उन्होंने ताजमहल के मेन गेट से एंट्री की तो पर्यटकों की भीड़ उन्हें देखने के लिए जुट गई.फैंस उनके साथ सेल्फी लेते भी नजर आए.साथ ही उनके चाहने वालों ने उन्हें घेर लिया इस दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया.
मिस यूनिवर्स 2023 शेन्निस पलासियोस ने करीब 45 मिनट तक ताज को निहारा. इस दौरान पर्यटन पुलिस के साथ-साथ थाना ताजगंज पुलिस का कड़ा पहरा रहा.
शेन्निस ने ताज की खूबसूरती के साथ इतिहास को जानने में भी दिलचस्पी दिखाई. मिस यूनिवर्स ताज के साथ जमकर फोटोग्राफी की और उन्होंने ताजमहल के कई पहलुओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली.
इस दौरान फिरोजी रंग का कढ़ाईदार सलवार-सूट और क्राउन पहने मिस यूनिवर्स भी भारतीयता के रंग में रंगी नजर आईं.
एक तस्वीर में वे नमस्ते की पोज में सेंट्रल टैंक पर फोटो खिंचवाते हुए दिखाई दी हैं अपनी इस सादगी भरे अंदाज से उन्होंने भारतीय पर्यटकों का दिल जीत लिया.
मिस यूनिवर्स होकर भी वे आम लोगों की तरह भारत की जनता से बेहद प्यार सी मिली और साथ ही उन्होंने फोटोज भी क्लिक कराई. अब फैंस उनके इस सिंपल और सादगी भरे स्वभाव की खूब तारीफ कर रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं है कि शेन्निस अपने सरल स्वभाव से ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि भारत के सभी लोगों का दिल जीत चुकी हैं.