Mirzapur 3: ‘कालीन भैया’ नहीं ‘मिर्जापुर’ में इस शख्स का किरदार करना चाहते थे पंकज त्रिपाठी, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
दरअसल साल 2020 में जब मिर्जापुर का दूसरा सीजन आया था. तब एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने ये खुलासा किया था कि वो इस सीरीज में कालीन भैया नहीं किसी और का किरदार निभाने चाहते थे.
पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि, उन्हें मिर्जापुर में बिना त्रिपाठी का रोल बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग लगता है और अगर उनका बस चलता तो उनके पास ऑप्शन होता तो वो 'बीना त्रिपाठी' का रोल प्ले करना चाहते.
पंकज त्रिपाठी का मानना है कि बिना त्रिपाठी के किरदार में बहुत ज्यादा मिस्ट्री है. रसिका दुग्गल ने बखूबी इस किरदार को पर्दे पर उतारा है.
बता दें कि रसिका दुग्गन ने सीरीज ‘बीना त्रिपाठी’ का रोल निभाया है. जो पंकज त्रिपाठी की पत्नी बनी है. इस किरदार से रसिका खूब पॉपुलैरिटी मिली है. अब सीरीज के तीसरे सीजन में भी उनका किरदार काफी दमदार दिखाई देगा.
अब ‘मिर्जापुर 3’ पर जल्द ही रिलीज होने वाला है. ये 5 जुलाई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन 100 करोड़ रुपए के बजट के साथ तैयार किया गया है. वहीं पहला सीजन 12 करोड़ में बना था और दूसरा सीजन 60 करोड़ में बना था.
बात करें पकंज त्रिपाठी की तो वो ओटीटी के अलावा ‘ओएमजी 2’ , ‘मिमी’, ‘स्त्री’, ‘फुकरे’, ‘कागज’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं.