‘कालीन भैया’, ‘गुड्डू पंडित’ या फिर ‘मुन्ना भैया’, कौन है ‘मिर्जापुर’ का सबसे रईस एक्टर ?
कालीन भैया अका पंकज त्रिपाठी – सबसे पहले बात करते हैं सीरीज में कालीन भैया बनकर सभी के दिलों पर राज करने वाले नैचुरल एक्टर पंकज त्रिपाठी की. जिन्होंने सीरीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से भौकाल मचा दिया था.
पकंज त्रिपाठी ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल झेला है. लेकिन आज एक्टर बॉलीवुड में सफलता का शिखर छू चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ही सालों में पंकज 45 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.
गुड्डू पंडित अका अली फजल – ‘मिर्ज़ापुर’ में गुड्डू पंडित बनकर अली फजल ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है. उनकी दमदार एक्टिंग को हर उम्र के लोगों ने पसंद किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अली फजल की नेटवर्थ 33 करोड़ रुपए की है. एक्टर के पास BMW 3 Series GT, Mercedes Benz GLE 250 D, Audi A4 जैसी कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं.
दिव्येंदु शर्मा अका मुन्ना भैया – फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से फेम पाने वाले एक्टर दिव्येंदु शर्मा सीरीज में कालीन भैया के बेटे मुन्ना भैया का रोल निभाया था. ये किरदार भी खूब चर्चा में रहता है.
रिपोर्ट के मुताबिक दिव्येंदु शर्मा के पास 14 करोड़ रुपए के करीब संपत्ति है. एक्टर सीरीज के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से नाम कमा चुके हैं.