Milind Soman House Pics: मिलिंद सोमन ने खरीदा मुंबई में लग्जरी फ्लैट, देखिए समंदर किनारे बने खूबसूरत आशियाना की एक झलक
Milind Soman House: मिलिंद सोमन बॉलीवुड एक्टर के साथ-साथ सुपर मॉडल भी है. जिनकी फिटनेस के लाखों लोग दीवाने हैं. अक्सर वो सोशल मीडिया पर फैन्स को फिटनेस टिप्स भी देते हैं. उन्होंने खुद से 26 साल छोटी फिटनेस फ्रीक अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) से शादी की है. दोनों की शादी काफी टाइम तक चर्चा का सबब बनी. हाल ही में मिलिंद ने मुंबई में एक सी-फेसिंग घर खरीदा है. चलिए दिखाते हैं आपको इनके घर की कुछ खास तस्वीरें......
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिलिंद सोमन ने मुंबई में सी-फेसिंग प्रभादेवी इलाके के 'स्टैंडअलोन टॉवर' में एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा हुआ है.
ये एक 4 बीएचके अपार्टमेंट है जो 1720 वर्ग फुट में फैला हुआ है. बता दें कि इसमें दो पार्किंग एरिया भी है.
मिलिंद के घर से अरब सागर और बांद्रा वर्ली सी-लिंक के खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं. उनका घर मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक में है.
इस शानदार फ्लैट की कीमत करीब 6.8 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, मिलिंद सोमन बहुत जल्द कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाले हैं. फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी.