जब नशे में धुत्त होकर युवराज सिंह की बर्थडे पार्टी में घुस गए थे मीका सिंह, फिर जो हुआ जानकर नहीं होगा यकीन
ये किस्सा मीका सिंह ने तब शेयर किया था. जब वो कुछ सालों पहले सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में पहुंचे थे. इस शो में मीका अपने बड़े भाई और फेमस सिंगर दिलेर मेहंदी के साथ नजर आए थे.
शो में मीका ने सलमान खान के साथ काफी मस्ती की थी और अपनी लाइफ के कुछ सीक्रेट का भी खुलासा किया था. जिसे सुनकर सभी चौंक गए थे.
मीका सिंह इसी दौरान युवराज सिंह की बर्थडे पार्टी का भी एक किस्सा बताया था. उन्होंने बताया कि एक दिन मैं किसी शादी में गया हुआ था. जहां मैंने थोड़ी ड्रिंक ज्यादा कर ली. तभी मुझे पता चला कि उस दिन युवराज सिंह का भी बर्थडे था और उनके घर पर पार्टी तल रही है.
मीका ने आगे कहा कि जैसे ही मुझे पता चला कि उनके घर पार्टी चल रही है. तो मैं बिना बुलाए वहां पहुंच गया. उस वक्त मैं काफी नशे में भी था. मैं युवराज के पास गया. पहले उसे बर्थडे विश और फिर पूछा कि यार आपने मुझे नहीं बुलाया पार्टी में. इससे पहले कि वो कुछ बोले मैं ये कहते ही वहां से वापस आ गया.
मीका सिंह ने बताया कि जब आप नशे में होते हैं तो आपको लगता है बस आप ही सबसे ऊपर हैं. मैं भी उस वक्त बस यही समझ रहा था.
मीका का ये किस्सा सुनकर ऑडियंस के साथ-साथ सलमान खान भी खूब ठहाके लगाकर हंसे थे. बता दें कि मीका कई बार अपनी ड्रिंकिंग आदत की वजह से विवादों में घिर चुके हैं.
इसके अलावा एक बार वो राखी सावंत को पब्लिकली लिप किस करके भी कई दिनों तक विवादों में रहे थे.