'अब खुद को अनुराग बसु की हिरोइन समझती हूं', 'मेट्रो इन दिनों' के ट्रेलर लॉन्च पर बोलीं सारा अली खान
सारा अली खान ने 5 जून 2025 को कहा कि अब वह खुद को ‘अनुराग बसु की हीरोइन’ कह सकती हैं.यह उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा.
सारा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए यह बात लिखी.उन्होंने बताया कि वह अनुराग बसु की फैन हैं और अब इस फिल्म में काम कर सपना पूरा हुआ
‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म का ट्रेलर 4 जून 2025 को रिलीज हुआ था.फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
फिल्म में चार अलग उम्र के जोड़ों की जिंदगी और रिश्तों के उतार-चढ़ाव दिखाए गए हैं. सारा के अलावा अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकार भी हैं
फिल्म का पहला गाना ‘जमाना लागे’ भी रिलीज हो चुका है.इसमें संगीतकार प्रीतम और गायकों पापोन, शाश्वत सिंह, राघव चैतन्य का योगदान है
‘मेट्रो इन दिनों’ टी-सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी है. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी ब सु ने इसका निर्माण किया है
सारा को आखिरी बार ‘स्काई फोर्स’ फिल्म में देखा गया था, जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है.इस फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और निमरत कौर भी हैं