'मेरी क्रिस्मस' स्टार विजय सेतुपति से पहले ये सितारे भी हो चुके हैं बॉडी शेमिंग का शिकार, चौंका देंगे लिस्ट के नाम
साउथ स्टार विजय सेतुपति भी बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुके हैं. मेरी क्रिसमस के प्रमोशन के दौरान उन्होंने इस बात खुलासा करते हुए बताया कि फैशन सेंस को लेकर लोगों ने कई बार सवाल उठाए हैं.
वहीं लिस्ट में कई खूबसूरत हसीनाओं के नाम भी शामिल हैं. पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन को भी बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था. आराध्या के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने काफी वेट गेन कर लिया था, जिस वजह से उनके मुटापे को लेकर खूब ट्रोल किया गया था.
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान को भी उनके वजन के लिए काफी ट्रोल किया जा चुका है. पहले बच्चे को जन्म देने के बाद जब करीना ने रैंप वॉक किया, तो लोगों ने उन्हें मोटी कहकर खूब ट्रोल किया था.
50 साल की उम्र में भी खुद को काफी फिट रखने वाली मलाइका अरोड़ा कई लोगों को इंस्पायर्ड करती हैं. लेकिन उन्हें भी कई बार अपनी बढ़ती उम्र और वॉक की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.
वहीं अर्जुन कपूर को भी उनके वजन के चलते कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया है.
इस लिस्ट में बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन का नाम भी शामिल है. उन्होंने फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए वजन बढ़ाया था. जिसके बाद विद्या को काफी वक्त तक ट्रोल किया गया लेकिन एक्ट्रेस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता.