यशराज की ये एक्ट्रेस अब बिजनेस के जरिए करती हैं मोटी कमाई, 23 साल बाद इन्हें देख कर पहचान नहीं पाएंगे आप
ट्यूलिप जोशी ने यशराज के बैनर तले बनी फिल्म मेरे यार की शादी है से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्हें उदय चोपड़ा के ऑपोजिट देखा गया था. जब सभी को उनसे ढेरों उम्मीदें थी तभी उन्होंने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली.
ट्यूलिप जोशी का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था. फिल्मों में काम करने के लिए उन्हें हिंदी ट्यूशन लेना पड़ा था. एक्ट्रेस को आदित्य चोपड़ा और उनकी पहली पत्नी पायल खन्ना की शादी में देखा गया और तभी उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई.
फिल्मों में काम करना उनके लिए आसान नहीं था क्योंकि एक्ट्रेस को अच्छे से हिंदी नहीं आती थी. उनकी पहली फिल्म तो हिट रही लेकिन इसके बाद काम पाने के लिए उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा.
कई लोगों ने ट्यूलिप को नाम बदलने की सलाह दी और इसे मानकर उन्होंने अपना नाम अंजलि रख लिया लेकिन इससे भी कुछ बात नहीं बनी.
जब हिंदी सिनेमा में कोई बात नहीं बनी तो उन्होंने पंजाबी, तेलुगु और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया. यहां उन्हें काम तो मिला लेकिन सक्सेस का रास्ता अभी भी काफी लंबा था.
इसके बाद ट्यूलिप जोशी ने 2015 में फिल्मी पर्दे को अलविदा कह दिया. इसके बाद उन्होंने कैप्टन विनोद नायर से शादी कर ली.
ट्यूलिप जोशी के पति पेशे से बिजनेसमैन हैं. अपने पति के साथ मिलकर उन्होंने एक कंसल्टिंग फर्म शुरू किया. अब पूर्व अदाकारा इस फर्म की डायरेक्टर हैं और उनकी कंपनी की वैल्यू 600 करोड़ है.