पत्नी जैस्मीन को लाइमलाइट से दूर रखते हैं रैपर बादशाह, अब अलग होने की खबरें, देखें दोनों की अनदेखी तस्वीरें
अगर हनी सिंह ने हमें देसी रैप से रूबरू करवाया है. तो वो बादशाह है जिन्होंने हमें इससे प्यार करना सिखाया है. बादशाह ने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड को कई बेहतरीन पार्टी सॉन्ग दिए हैं. तारीफां, गेंदा फूल, गरमी, डीजे वाले बाबू, चंडीगढ़ में, मर्सी, काला चश्मा और कर गई चुल जैसे बादशाह कई सॉन्ग आपको हर पार्टी और शादी में बजते हुए सुनाई देते हैं. बादशाह ना सिर्फ रैपर और सिंगर है बल्कि वो एक बहुत अच्छे एक्टर भी है.
बादशाह के लाखों लोग दीवाने हैं. बादशाह एक बार करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे. शो के इस एपिसोड को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. शो में बादशाह ने अफनी बातों से ना सिर्फ देश का बल्कि करण जौहर का भी दिल दीत लिया था.
बादशाह की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. और उनमें सबसे ज्यादा लड़कियां है. तो अगर आप भी उनकी फैन है तो आपको बता दें कि बादशाह कुंवारे वहीं बल्कि शादीशुदा है. उन्होंने अपनी शादी को बहुत सीक्रेट रखा है. बहुत कम लोग उनका वाइफ के बारे में जानते हैं.
बादशाह ने जैस्मीन से साल 2012 में एक सीक्रेट शादी की थी. फिर साल 2017 में दोनों एक प्यारी सी बेटी की पेरेंट्स बनें. दोनों ने उसका नाम जेसी ग्रेस मसीह सिंह रखा है. बादशाह की पत्नी जैस्मीन लाइमलाइट से अक्सर दूर रहती है. और बादशाह भी उनके बारे में ज्यादा बात नहीं करते.
अब हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार बादशाह और जैस्मीन के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. रिपोर्ट की मानें तो बादशाह की पत्नी लॉकडाउन के वक्त के दौरान पंजाब में थी. और तभी से दोनों के बीच दूरियां आ गई.
वहीं रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि दोनों के बीच ये प्यार वाली लड़ाई है. और जल्द ही दोनों साथ में रहने लगेंगे.