बॉलीवुड के ये सितारे अब फिल्मी दुनिया से पूरी तरह हो चुके हैं गायब, किसी का नहीं चल पाया सिक्का तो कुछ हुए बीमारी के शिकार
मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadi) ने शहंशाह और घातक के साथ में दामिनी जैसी कई सारी फिल्मों में काम किया है. साथ ही उनकी एक अलग पहचान बन गई थी. लेकिन जैसे ही मीनाक्षी की शादी हुई वैसे ही वह फिल्मी दुनिया से मानो गायब ही हो गई. (Photo- Instagram)
वहीं अगर हम अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) की बात करें तो उन्होंने 1990 में आई फिल्म आशिकी में किरदार निभाया जहां से वह एक बड़ी स्टार बन गयी थी. लेकिन 6 सालों में ही एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. वही एक सड़क हादसे में एक्ट्रेस का पूरा चेहरा भी खराब हो गया और अब वह गुमनामी की जिंदगी जीती नजर आती हैं. (Photo- Instagram)
अगर हम ललिता पवार (Lalita Pawar) की बात करते हैं तो उन्हें अपनी एक्टिंग से घर-घर में जाना पहचाना जाता है. लेकिन जब उनके जीवन के आखिरी पल आए तब वह पूरी तरीके से अकेली हो चुकी थी. एक्ट्रेस को कैंसर हो गया जिस वजह से वह इलाज के कारण पूरी तरीके से फिल्म इंडस्ट्री से गायब ही हो गई. (Photo- Instagram)
वही नकुल कपूर (Nakul Kapoor) की बात करें तो उन्होंने फिल्म तुमसे अच्छा कौन है से बॉलीवुड डेब्यू किया. एक वक्त ऐसा भी था जब लड़कियों के बीच वह काफी मशहूर हुआ करते थे और काफी सुर्खियां बटोरते थे. लेकिन काफी समय से उनका कोई भी ठिकाना नहीं है (Photo- Instagram).
अगर हम परवीन बाबी (Parveen Babi) की बात करें तो उन्होंने 70 के दशक में अपने करियर को काफी बेहतर बना लिया था. लेकिन 1983 में वह फिल्मी दुनिया से पूरी तरीके से गायब ही हो गई. बाद में 2005 में एक्ट्रेस का उनके फ्लैट में ही निधन हो गया. (Photo- Instagram)
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ में मोहब्बतें फिल्म में देखे जाने वाले जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) भी काफी जाने-माने एक्टर माने जाते थे. लेकिन आज के वक्त में वह फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरीके से दूर हो चुके हैं. (Photo- Instagram)