पाकिस्तान की ब्यूटी क्वीन मथिरा ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, ब्लैक ड्रेस में शेयर की सेल्फी
पाकिस्तान की अदाकारा मथिरा अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए अपडेट्स देती रहती हैं. हाल ही में मथिरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी सेल्फी पोस्ट की हैं. जो इंटरनेट का पारा बढ़ा रही है. फैंस भी मथिरा की सेल्फी को काफी पसंद कर रहे हैं.
ब्लैक कलर की ड्रेस में मथिरा ने अलग-अलग अंदाज में कई पोज दिए और इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. साथ ही मथिरा ने कैप्शन लिखा कि स्थायी स्थिरता के लिए अस्थायी फन को छोड़ना कोई नुकसान नहीं है.
मथिरा की ये बात उनके कई फैंस को पसंद आई. कुछ ने तो इस पर कमेंट भी किया और मथिरा के इस कैप्शन को गोल्ड बताया.
मथिरा अपने पहनावे को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. उनकी टाइमलाइन पर आपको उनकी वेस्टर्न वेयर, ट्रेडिशनल सलवार-कुर्ता के अलावा हॉट और बोल्ड तस्वीरें भी मिल जाएंगी.
हाल ही में मथिरा ने नीले रंग के सलवार कुर्ते में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. जिसमें मथिरा कमाल की लग रही थीं. मथिरा ने ज्वेलरी के नाम पर बस इयरिंग पहनी हुई थी जो उनके फैंस को काफी पसंद आई.
बता दें मथिरा का पूरा नाम मथिरा अहमद है और वो एक मल्टी टैलेंटेड इंसान हैं. एक्टिंग के साथ-साथ वह कमाल की मॉडल, होस्ट और सिंगर भी हैं.
अभिनेत्री की मां पाकिस्तानी हैं, लेकिन उनके पिता अफ्रीका के हैं. मथिरा का जन्म भी जिम्बाव्बे में हुआ था लेकिन जब जिम्बाव्बे के हालत खराब हुए तब उनका परिवार पाकिस्तान चला गया था.
मथिरा कई म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने साल 2013 में पंजाबी गाने से भारतीय सिनेमा में डेब्यू किया था.