‘मस्ती 4’ के लिए रितेश देशमुख ने लूटे सबसे ज्यादा पैसे, जानिए विवके से लेकर अरशद वारसी तक की फीस
तुषार कपूर - एक्टर तुषार कपूर इस फिल्म में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के लए उन्हें 1.5 करोड़ रुपए फीस मिली है.
नतालिया जानोसजेक - बिग बॉस 19 का हिस्सा रही एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक भी इस फिल्म का हिस्सा है. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस को उनके रोल के लिए करीब 25-35 लाख रुपए मिले हैं.
रूही सिंह - एक्ट्रेस रूही सिंह फिल्म में अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों का दिल जीत रही हैं. रूही को उनके रोल के लिए 40-50 लाख रुपए की फीस दी गई है.
अरशद वारसी - अरशद वारसी ‘मस्ती 4’ में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को इस रोल के लिए 2 करोड़ रुपए की फीस मिली है.
आफताब शिवदासानी - आफताब शिवदासानी काफी वक्त के बाद ‘मस्ती 4’ के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपए की फीस ली है.
विवेक ओबेरॉय - विवेक ओबेरॉय भी ‘मस्ती 4’ में लीड रोल निभा रहे हैं. खबरों के अनुसार एक्टर ने इस फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपए की मोटी फीस ली है.
रितेश देशमुख- फिल्म ‘मस्ती 4’ में रितेश देशमुख अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं. बात करें एक्टर की फीस की तो रिपोर्ट्स के अनुसार रितेश ने सबसे ज्यादा पैसे लूटे हैं. एक्टर को उनके रोल के लिए 5-6 करोड़ रुपए फीस मिली है.