‘कैसेंड्रा नोवा’ से ‘थानोस’ तक, ये हैं Marvel के अब तक के सबसे खूंखार विलेन, इनके सामने कांपते हैं बड़े-बड़े सुपरहीरो
लिस्ट में पहला नाम डेडपूल एंड वुल्वरीन की विलेन ‘कैसेंड्रा नोवा’ का है, जिसमें म्यूटेंट्स की कई पॉवर्स हैं. बता दें कि कैसेंड्रा एक्स-मेन फिल्मों के सबसे अहम किरदार प्रोफेसर चार्ल्स जेवियर की जुड़वां बहन है.
खतरनाक विलेन की लिस्ट में दूसरा नाम ‘थानोस’ का है. एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर और एवेंजर्स: एंडगेम में नजर आए थानोस ने अपनी उंगलियों के एक झटके से आधे ब्रह्मांड को गायब कर दिया था.
थॉर, द एवेंजर्स, थॉर: द डार्क वर्ल्ड, थॉर: रैग्नारॉक, एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर, एवेंजर्स: एंडगेम में नजर आने वाले ‘लोकी’ ‘थॉर’ के भाई के रोल में है. हालांकि यह कभी विलेन तो कभी हीरो के रोल में नजर आते हैं.
अगला नाम ‘रेड स्कल’ का है, जिसे कैप्टन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर, एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर, एवेंजर्स: एंडगेम में दिखाया गया है. उसका चेहरा उसी की तरह लाल और दुष्टता से भरा दिखता है.
‘ग्रीन गॉब्लिन’ जिसे स्पाइडर-मैन (2002), स्पाइडर-मैन: नो वे होम में देखा गया था. इसकी हंसी काफी भयावह है और वह ग्लाइडर पर सवार स्पाइडर-मैन का दुश्मन है.
एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन, एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर, एवेंजर्स: एंडगेम, डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ‘स्कार्लेट विच’ भी बेहतरीन किरदार में है. वह वास्तविकता को बदलने की क्षमता रखती है और एक शक्तिशाली जादूगरनी है.
एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन में दिखाया गया है ‘अल्ट्रॉन’, जो कि एक खतरनाक एआई है. वह तबाही के माध्यम से शांति लाने का प्रयास करता है.
एक्स-मेन: एपोकैलिप्स का विलेन ‘एपोकैलिप्स’ भी बहुत खतरनाक है. यह पुरानी इजिप्ट से निकला एक प्राचीन म्यूटेंट है. इसके पास बहुत सारी म्यूटेंट शक्तियां होती हैं और यह किसी दूसरे की शक्तियों को चुरा सकता है.
‘बैरन जेमो’, जिसे कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर, द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर सीरीज में देखा गया है. वह एक ऐसा विलेन है, जिसने एवेंजर्स को लगभग खत्म कर दिया था.
आंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया में दिखाया गया ‘कांग द कॉन्करर’ है, जो कि एक टाइम ट्रैवेल करने वाला तानाशाह है. जिसके अपने इन्फाइनाइट वर्जन हैं.