अरिजीत सिंह का हुआ था तलाक...ऐसे ही नहीं है आवाज में दर्द, जिंदगी में तनाव के बाद ऐसे मिला सुकून
बॉलीवुड में अरिजीत ‘जादुई सिंगर’ के नाम से मशहूर हैं, क्योंकि वह इस वक्त म्यूजिक इंडस्ट्री के टॉप गायकों की लिस्ट में शुमार हैं.
पश्चिम बंगाल में जन्मे अरिजीत को बचपन से ही संगीत का माहौल मिला. दरअसल, उनकी नानी और मां गायिका थीं, जबकि मौसी क्लासिकल सिंगर थीं. वहीं, मामा तबला वादक थे.
अरिजीत सिंह अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा खुलासे नहीं करते हैं, लेकिन अपनी पहली शादी का जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था.
अरिजीत सिंह की पहली पत्नी का नाम रूपरेखा था. दोनों की मुलाकात ‘गुरुकुल’ के सेट पर हुई थी, जहां दोनों की मोहब्बत शुरू हो गई. काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2013 में उन्होंने शादी कर ली.
रूपरेखा बनर्जी और अरिजीत सिंह की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा दिन नहीं चली. 2013 में ही उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया.
इसके बाद अरिजीत की जिंदगी में कोमल रॉय आईं. दोनों की शादी 20 जनवरी 2014 के दिन बंगाली रीति-रिवाज से हुई. दरअसल, कोयल अरिजीत सिंह के बचपन की दोस्त थीं.
बता दें कि अरिजीत की तरह कोयल की भी यह दूसरी शादी थी. उन्होंने पहले किसी बंगाली शख्स से शादी की थी, लेकिन जल्द ही उनका तलाक हो गया था.