Malvika Raaj Pics: मालविका राज के बिकिनी लुक ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, टोंड बॉडी देख फैंस के छूटे पसीने
फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhi Gam) में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने पूजा यानी पू का रोल प्ले कर हर किसी का दिल जीत लिया था. फिल्म में उनके बचपन का रोल छोटी सी मालविका राज (Malvika Raaj) ने किया था. मालविका की क्यूटनेस को भी फैंस का भरपूर प्यार मिला था.
इस फिल्म की ये बाल कलाकार आज बड़ी हो गई है, साथ ही बेहद ग्लैमरस भी. सोशल मीडिया पर मालविका काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कातिलाना फोटो शेयर कर फैंस की नींदे उड़ाती रहती हैं.
मालविका इन दिनों वेकेशन पर हैं और यहां से वो अपनी फोटो-वीडियो शेयर कर रही हैं. कुछ देर पहले उन्होंने बिकिनी में अपनी किलर फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
इन तस्वीरों में मालविका के ग्लैमरस लुक के साथ उनकी टोंड बॉडी हर किसी को दीवाना बना रही हैं.
मालविका राज न सिर्फ बड़ी हो चुकी हैं, बल्कि बेहद खूबसूरत दिखती हैं. साल 2021 में आई 'स्कवाड' फिल्म में वो लीड रोल में नजर आई थीं.
मालविका राज बचपन में जितनी मासूम दिखतीं थीं, आज वो उतनी ही खूबसूरत लगती हैं. उनकी तस्वीरें देखकर उनके फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ जाती हैं.
खूबसूरती के मामले में आज मालविका राज (Malvika Raaj) बड़ी से बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं.