Arjun Kapoor से ब्रेकअप का Malaika Arora को नहीं है अफसोस, बोलीं - ‘खुद को भाग्यशाली मानती हूं’
ग्लोबल स्पा मैगजीन से बातचीत में मलाइका ने कहा कि, 'हमारी जिंदगी बहुत हैक्टिक होती और काम भी करना ही होता है. ऐसे में मुझे लाइफ को मेंटेन रखना ही होगा. ताकी में टॉप ऑफ द गेम में बनी रहूं.’
मलाइका ने कहा कि खुद को बिजी रखने के लिए मैं अपना डेली रुटीन फॉलो कर रही हूं. सुबह उठकर मैं वर्कआउट करती हूं, अच्छा खाती हूं, सब करती हूं.'
इसी दौरान एक्ट्रेस अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप पर भी बात की. उन्होंने कहा कि, 'मैं जो भी फैसला लिया है. वो मेरी लाइफ को पर्सनली और प्रोफेशनली आगे ही बढ़ाएगा.
मलाइका का कहना है कि, उनको किसी भी बात का कोई अफसोस या पछतावा नहीं है. हम लोग जिस तरह चाहते थे चीजों को वैसे ही खत्म किया. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं..
दरअसल अर्जुन और मलाइका के ब्रेकअप की अफवाहें तब उड़ने लगी थी. जब एक्ट्रेस ने अर्जुन कपूर को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश नहीं किया था. इसके बाद दोनों एक पार्टी में एक-दूसरे को इग्नोर करते भी दिखाई दिए थे.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल कुलदीप मेहता की मौत 11 सितंबर को हुई थी. उन्होंने अपने घर में सुसाइड कर लिया था.
मलाइका अरोड़ा अपनी ग्लैमरस लुक और फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल होती हैं.