अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के दर्द को इस तरह भूला रहीं मलाइका ! शेयर की महीने भर की प्लानिंग
मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. वे बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन हैं. 48 की उम्र में भी मलाइका काफी फिट और यंग नजर आती हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगाती रहती हैं.
इन सबके बीच फिलहाल मलाइका ने अपनी मंथली प्लान की लिस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है.
मलाइका द्वारा शेयर की गई पोस्ट में लिखा गया है, “ अब से अपने महीने का शेड्यूल ऐसे बनाने की कोशिश कीजिए.”
मलाइका की पोस्ट में लिखा गया है, “ 1 लंच डेट विद फ्रेंड्स, 24 घंटे नो सोशल मीडिया, एक दिन आउटडोर,1 नाइट आउट विद फ्रेंड्स, वन डेट नाइट (खुद के साथ), फ्रेंड्स के साथ एक ब्रेकफास्ट मीटअप, एक मूवी नाइट, एक दिन दूसरों की सेवा और एक दिन सिर्फ अपने साथ.”
बता दें कि मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप के रूमर्स के बीच अपनी लाइफ को खुलकर जी रही हैं.
मलाइका हाल ही में पेरिस ट्रिप पर भी गई थीं. यहां उन्होंने ओलंपिक गेम्स को एंजॉय किया साथ ही खूब मस्ती भी की.
पेरिस ट्रिप के दौरान मलाइका ने एक वीडियो भी शेयर किया थी जिसमें वे एक मिस्ट्रीमैन संग नजर आई थीं. इसके बाद रूमर्स फैल गए कि अर्जुन से अलग होने के बाद उनकी लाइफ में किसी और की एंट्री हो गई है.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा की शादी अरबाज खान से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. हालांकि शादी के 17 सालों बाद इनका तलाक हो गया था.
वहीं अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका की लाइफ में अर्जुन कपूर की एंट्री हुई थी. दोनों की उम्र में काफी फासला था इस वजह से इनका अफेयर काफी सुर्खियों में रहा.
लोगों को लग रहा था कि अर्जुन और मलाइका जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगें हालांकि इनके ब्रेकअप के रूमर्स ने हर किसी को हैरान कर दिया. मलाइका और अर्जुन अब एक दूसरे से दूरी बनाए दिखते हैं. अर्जुन के बर्थडे में भी मलाइका शामिल नहीं हुई थीं.