Malaika Arora at Gauri Khan Store: गौरी खान के स्टोर पर इस खास अंदाज में पहुंची मलाइका अरोड़ा, सामने आईं दोनों की तस्वीरें
मलाइका अरोड़ा खान को हाल ही में गौरी खान के स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान दोनों साथ में पैपराजी को पोज भी देते नजर आए.
मलाइका अरोड़ा इस दौरान पैपराजी को मस्ती भरे अंदाज में ग्रीट करती नजर आईं.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि इस दौरान मलाइका इरोड़ा वाइन कलर के गाउन में नजर आ रही हैं. वहीं गौरी खान इस दौरान शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं.
इस दौरान मलाइका का गाउन हाइ स्लिट और वन शोल्डर था, जिसमें हमेशा की तरह मलाइका काफी हॉट लग रही थीं.
मलाइका अरोड़ा अपने बोल्ड फिगर और दिवा जैसी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वह एक फिटनेस फ्रीक हैं और एक योग केंद्र 'दिवा योग' स्टूडियो चलाती हैं, जो कई अन्य लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं.
वहीं, गौरी खान की बात की करें तो इस दौरान वो रेड गाउन में नजर आईं और मीडिया को पोज देती नजर आईं.
हालांकि मलाइका अरोड़ा गौरी खान के स्टोर को वीजिट करने क्यों पहुंची थी इसकी वजह फिलहाल सामने नहीं आई हैं.