50 प्लस होकर भी दिखेंगी हसीन, अगर इन हसीनाओं की तरह चुनेंगी आउटफिट
अगर आप वेस्टर्न में कुछ स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो शिल्पा शेट्टी की ब्लेजर ड्रेस हर पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है. इसे आप एक्ट्रेस की तरह स्टाइल करेंगी तो कातिल दिखेंगी.
किसी शादी या रिसेप्शन के लिए शिल्पा शेट्टी का ये लुक बेस्ट रहेगा. एक्ट्रेस की तरह रफल साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं.
50 की उम्र के बाद अगर आप किसी बैचलर पार्टी या क्लब पार्टी के लिए आउटफिट ढूंढ रही हैं तो तब्बू का ये ऑफ शोल्डर गाउन ट्राई कर सकती हैं.
इसके अलावा तब्बू की ये डीपनेक ब्लैक ड्रेस भी आपको 50 की उम्र में 25 की दिखाएगी. इसे आप एक्ट्रेस की तरह सेटल मेकअप से स्टाइल कर सकती हैं.
शादी के लिए माधुरी का ये साड़ी लुक भी आप ट्राई कर सकती हैं. एक्ट्रेस की तरह कोटी डिजाइन ब्लाउज पहनकर आप भी एक गॉर्जियस लुक पा सकती हैं.
अगर आप फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर जा रही हैं. तो माधुरी की तरह शर्च के साथ स्कर्ट स्टाइल कर सकती हैं.
मलाइका अरोड़ा भी हमेशा अपने लुक से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. तो अगर आप वेकेशन पर जा रही हैं. तो मलाइका की तरह ये व्हाइट शॉर्ट्स वाला को-अर्ड सेट पहन सकती हैं.
अगर आप कुछ हटके आउटफिट ढूंढ रही हैं तो मलाइका का ये लुक आप पार्टी के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं.