Malaika Arora Story: जब ‘छैया-छैया’ गाना करते हुए मलाइका की कमर से निकलने लगा था खून, शाहरुख ने किया था ये काम
शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा की फिल्म ‘दिल से’ का गाना ‘छैया-छैया’ करीब 24 साल पहले शूट किया गया था. जो बॉलीवुड का सुपरहिट गाना बन गया.
इस गाने में शाहरुख और मलाइका का चलती ट्रेन के ऊपर जबरदस्त डांस देखने को मिला था. इस गाने का एक खौफनाक किस्सा मलाइका ने डांस रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में शेयर किया था.
जिसमें उन्होंने बताया कि, शूटिंग के दौरान उनकी कमर पर एक रस्सी बांधी जाती थी..क्योंकि वो चलती ट्रेन पर शूट कर रही थी.लेकिन जब शूटिंग के बाद एक्ट्रेस की कमर से वो रस्सी हटाई गई तो उनकी कमर से बहुत खून निकलने लगा था.
मलाइका ने ये भी बताया कि शूटिंग के दौरान वो कई बार गिर गई थी. इसलिए शाहरुख को ये डर था कि मैं शूट करते हुए उड़ ना जाओ, तो बैलेंस बनाने के लए वो रस्सी बांधी गई थी. लेकिन जब मेरी कमर से खून निकलने लगा तो सेट के सभी लोग परेशान हो गए थे.
इस हादसे के बाद शाहरुख से लेकर फिल्म की पूरी टीम ने मेरा बहुत ही ज्यादा ख्याल रखा था. इसलिए मैं आज भी जब इस गाने को याद करती हूं तो खुश हो जाती हूं...
बता दें कि इन दिनों मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस खुद से काफी छोटे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. जिनकी तस्वीरें अक्सर वायरल भी होती रहती हैं.