मलाइका अरोड़ा का ये स्टाइल देगा हद से ज्यादा ग्लैमरस लुक, डेट नाइट पर करें ट्राय
ब्लू कलर की नेट की हाई स्लिट डीपनेक ड्रेस पहन मलाइका अरोड़ा कहर ढा रही हैं. उनके ड्रेस का डिजाइन हर किसी का ध्यान खींच रहा है.
मोतियों से जड़ी ये ड्रेस मलाइका पर काफी सूट कर रही है. स्लीव्लेस लुक ड्रेस को स्टनिंग लुक दे रहा है.
मलाइका ने इस गॉर्जियस ड्रेस के साथ मैचिंग पेंडेंट पेयर किया है. ये उनके आउटफिट को इन्हैंस कर रहा है.
सिल्वर हील्स उनके लुक को कंप्लीट कर रहा और एक मॉडल अपीयरेंस दे रहा है.
डार्क आई मेकअप के साथ लाइट शेड लिपस्टिक लगाकर मलाइका ने अपने लुक को बैलेंस किया है. वहीं बालों को सेमी क्लच रखा है जिसकी वजह से फ्रंट से उनकी ड्रेस का एक-एक डिजाइन साफ दिख रहा है.
मलाइका का ये लुक डेट नाइट या पार्टी के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. इस तरह का आउफिट आपको बेहद गॉर्जियस लुक देगा.
वहीं मलाइका की तरह ही रेडी होकर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.