तंगी में बीता बचपन, कई बार झेला रिजेक्शन का दर्द, फिर डांस मूव्स से बनाया सबको दीवाना, पहचाना ?
अगर आप नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि अपने डांस मूव्स और परफेक्ट फिगर से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हैं. जिन्होंने अपने बचपन में काफी परेशानियां झेली है.
दरअसल आज मलाइका अरोड़ा अपने दम पर करोड़ों की मलाकिन हैं. जोकि एक लैविश लाइफ जीती हैं. लेकिन एक वक्त था जब उन्हें छोटे से घर में रहना पड़ता था. उनका बचपन भी काफी तंगी में गुजरा था.
इसका खुलासा खुद मलाइका ने एक डांस रिएलिटी शोज में किया था. उन्होंने बताया था कि, ‘मुझे याद है कि मैंने कई ऑडिशन दिए हैं, उस वक्त मेरी मां मेरे साथ जाती थीं. तब मैं एक नहीं बल्कि कई बार रिजेक्ट हुई थी.’
मलाइका ने आगे कहा कि, रिजेक्शन मैंने बहुत झेला था लेकिन कभी हार नहीं मानी.य मैंने सिर्फ 17 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. फिर धीरे-धीरे मेरे करियर को उड़ान मिली और मैं बॉलीवुड में पहुंच गई.’
एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया था कि, ‘ हम लोग किराये के घर में रहते थे. जो बहुत ही छोटा था. अब हम कई बार मजाक में ये भी बोलते थे हम बचपन में माचिस की डिब्बी में रहते थे. मुझे याद है कि घर कितना छोटा था.’
बता दें कि मलाइका ने अपने डांसिंग करियर में नाम कमाने के बाद एक्टर अरबाज खान से शादी की थी. हालांकि कई साल साथ रहने के बाद ये कपल तलाक लेकर अलग हो गया.
इसके बाद मलाइका का दिल खुद से 11 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर पर आया. दोनों ने कई साल एक-दूसरे को डेट किया. लेकिन अब इनका भी ब्रेकअप हो गया.