Lady in Black: दोस्त के घर लंच करने पहुंचीं Malaika Arora और Kareena Kapoor ने की ट्विनिंग, कुछ ऐसा दिखा दोनो सहेलियों का अंदाज
मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर पक्की दोस्त हैं और अक्सर कई मौकों पर इनका गर्ल गैंग साथ नजर आता है. बुधवार को एक बार फिर ये दोस्त एक छत के नीचे इक्ठ्ठा हुए.
मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा को आज मनीष मल्होत्रा के घर पर लंच के लिए स्पॉट किया गया.
बॉलीवुड में मनीष, करण, मलाइका, करीना, अमृता ये सभी एक दूसरे के काफी करीब हैं और अक्सर ये डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर लंच के लिए स्पॉट होते रहे हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर भी सभी ने साथ में लंच किया. लेकिन इस दौरान मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर की ड्रेस ने हर किसी का ध्यान खींच लिया.
मलाइका और करीना इस दौरान ट्विनिंग ड्रेस में दिखीं. लेडी इन ब्लैक अवतार में नजर आईं दोनों सहेलियां काफी स्मार्ट लुक में हर किसी का ध्यान खींचती हुई दिखीं.
मलाइका अरोड़ा की बात करें तो उनका लुक काफी स्पोर्टी लगा. जिसके साथ उन्होंने ब्लाइट बेली और व्हाइट पर्स कैरी किया था.
वहीं करीना कपूर स्टाइलिश ब्लैक टॉप और लेदर पैंट में दिखीं जिसके साथ उन्होंने ब्लक पर्स कैरी किया.
वहीं अमृता अरोड़ा भी मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट हुई जहां वो इन दोनों ही स्टाइल दीवा से अलग कलरफुल आउटफिट में काफी स्मार्ट दिखीं.