Photos: इंडियन हीरोज के एक ही बालकनी में साथ ताली बजाते दिखे अर्जुन-मलाइका, सामने आईं ये तस्वीरें
बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम मोदी की अपील पर शाम 5 बजे अपने घरों की बालकनी में थाली और तालियां बजाते हुए देश के हीरोज को सलाम किया. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि मलाइका कोरोना के कारण काफी समय से घर में ही हैं और बाहर निकलने से परहेज कर रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
मलाइका भी वीडियो शेयर कर सभी से सावधानी बरतने की अपील कर चुकी हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान दोनों ही कैजुअल लुक में दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
सोशल मीडिया पर दोनों की ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
ये पहली बार है जब दोनों साथ में यूं एक ही घर में और बालकनी में यूं खड़े स्पॉट किए गए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
फैंस को दोनों का ये बेबाक अंदाज काफी पसंद आ रहा है. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान दोनों एक साथ बालकनी में तालियां बजाते दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में अर्जुन और मलाइका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)