Malaika Arora At Airport: बेटे अरहान को एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने पहुंचे मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान, सामने आईं तस्वीरें
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा सितारों में से एक हैं. उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस को अक्सर अपने जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है.
कल रात भी उन्हें स्पॉट किया गया था, लेकिन उनके जिम के बाहर नहीं, उनके बेटे अरहान खान को अलविदा कहने के लिए मुंबई एयरपोर्ट के बाहर.
अरहान अपनी पढ़ाई के लिए विदेश रवाना हुए थे. इस दौरान मलाइका उन्हें एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने आईं.
इस दौरान मलाइका के साथ उनके पूर्व पति और अरहान के पिता अरबाज खान भी थे. यह पहली बार नहीं था जब पूर्व कपल अपने बेटे को एयरपोर्ट पर अलविदा कहने आए थे.
तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि मलाइका अरोड़ा अपने कैजुअल आउटफिट में फैब लग रही हैं. उसने हल्के नीले रंग की ओवरसाइज़्ड शर्ट पहनी थी जिसे उसने समान रंग के शॉर्ट्स के साथ पेयर किया था.
दिवा ने अपने बालों को एक बन में बांधा और सफेद रंग के स्पोर्ट्स शूज़ के साथ अपने लुक को पूरा किया. उसके साथ उसका प्यारा दोस्त भी था.
दूसरी ओर अरबाज खान ने हरे रंग की चेक शर्ट पहनी थी जिसे उन्होंने बेज रंग की पैंट और सफेद स्पोर्ट्स शू के साथ पेयर किया था. अरहान ने ब्लैक कलर का ट्रैकसूट पहना था.
जाने से पहले अरहान ने अपनी मां और पिता दोनों को गले लगाया और हम अरबाज और मलाइका को एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए भी देख सकते थे.