Malaika Arora Birthday: बिना फिल्में किए करोड़ों कमाती हैं फिटनेस क्वीन Malaika Arora, एक्ट्रेस की नेटवर्थ जान चकरा चाएगा सिर
मलाइका अरोड़ा ने छैया छैया सॉन्ग में बॉलीवुड में कदम रखा था. ये गाना काफी हिट साबित हुआ था और इससे ही मलाइका को एक अलग पहचान मिली थी.
जिसके बाद मलाइका कई आइटम सॉन्ग्स में नजर आ चुकी हैं. जो सभी हिट रहे हैं. हालांकि, मलाइका कभी बतौर एक्ट्रेस किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. लेकिन इसके बावजूद भी वे लग्जरी लाइफ जीती हैं.
मलाइका भले हीं फिल्मों में नजर नहींं आती हो लेकिन फिर वे करोड़ो की मालकिन हैं.
मलाइका के पास लेविश अपार्टमेंट्स के साथ ही कई लग्जरी गाड़िया भी शामिल हैं. मलाइका मुंबई के बांदा में जिस घर में रहती हैं उसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है.
वहीं, एक्ट्रेस के पास 1.38 करोड़ रुपये की BMW 7 सीरीज, 20 लाख की टोयाटो इनोवा क्रिस्टा, 96 लाख की BMWX 7 के साथ ही 2.11 करोड़ की रेंज रोवर वॉग जैसी लग्जरी कारें भी है.
मलाइका अरोड़ा फिल्मों में भले ही नजर नहीं आती हों, लेकिन वे कई मॉडलिंग शोज और रिएलिटी शोज को जज करती हैं. शो में एक एपिसोड के लिए एक्ट्रेस करीब 5 से 6 लाख रुरये चार्ज करती हैं.
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका ने कई स्टार्टअप बिजनेस में भी इंवेस्ट किया हुआ है, जिसमें फिटनेस ऐप सरवा योगा, ई-कॉमर्स ब्रैंड लेबल लाइफ एक्सेल और कई फैशन वर्ल्ड में इंवेस्टेंट की हुई है.
मलाइका कई बड़े ब्रांड की एंबेसडर हैं जिसके लिए उन्हें मंथली 70 लाख से 1.6 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं, वे फिल्मों में अपने एक गाने के लिए एक्ट्रेस 90 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
वहीं, मलाइका की कुल नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, 98.98 करोड़ा रुपये है.