पत्नी मृदुला संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए पंकज त्रिपाठी, सफेद कुर्ते में सादगी भरे अंदाज में दिखे 'मैं अटल हूं' एक्टर, तस्वीरें वायरल
पंकज त्रिपाठी आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी मृदुला संग नजर आए. इस दौरान एक्टर अपने चेहरे पर मास्क लगाए दिखे.
हालांकि पैप्स को देख पंकज ने अपना मास्क हटा लिया. वहीं पंकज इस दौरान काफी सादगी भरे अंदाज में दिखे.
पंकज ने इस दौरान सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था और ब्लैक मफलर लिया हुआ था. एक्टर ने खादी की हाफ जैकेट भी पहनी थी और ब्लू कैप के साथ ब्लू शूज पहने थे.
वहीं पंकज की पत्नी ने ब्लू कलर की फुल स्लीव्स टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम कैरी की थी और वे काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
एयरपोर्ट पर पैप्स ने कपल की जमकर तस्वीरें क्लिक कीं जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और एक्टर का सादगी भरा अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है.
वहीं एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले पंकज त्रिपाठी ने पैप्स का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो पंकज जल्द ही पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक मैं अटल हूं में नजर आएंगें. ये फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.