फैशन के मामले में मलाइका अरोड़ा से चार कदम आगे हैं संजय कपूर की पत्नी माहीप कपूर, देखें उनके Fabulous Lives की तस्वीरें
मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपने फैशन और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. मलाइका के साथ अक्सर ही माहीप कपूर नज़र आती हैं जो अभिनेता संजय कपूर की पत्नी हैं. फैशन के मामले में माहीप कपूर कहीं से भी मलाइका से कम नहीं हैं. यकीन नहीं तो आगे खुद देखिए उनकी तस्वीरें
पिछले दिनों मलाइका के साथ पार्टी में माहीप कपूर कुछ इस अंदाज में पहुंचीं. ब्लैक co-ord सेट में वो काफी फिट और खूबसूरत नज़र आ रही थीं.
इस पार्टी में मलाइका के लुक की खूब चर्चा हुई और सारा लाइमलाइट उनपर ही रहा लेकिन माहीप कपूर का अंदाज भी उनके चाहने वालों को काफी पसंद आया.
माहीप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने लाइफ की झलकियां फैंस को दिखाती रहती हैं.
39 साल की माहीप कपूर की बेटी शनाया कूपर जल्द फिल्मों में नज़र आने वाली हैं. लेकिन ये तस्वीरें देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते.
माहीप कपूर शादी से पहले कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं माहीप को देखने के बाद लोगों की नजरें उनकी एक्टिंग से हटकर उनकी खूबसूरती और मासूमियत पर अटक जाती थीं. महीप कपूर मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में शानदार परफॉर्मेंस दे चुकी हैं.
आपको बता दें कि माहीप फिल्मों से भले ही दूर हो गई लो लेकिन बिजनेस की दुनिया में उन्होंने खुद को काफी सफलता पर पहुंचाया है. माहीप ज्वैलरी डिजाइनर हैं और वह करोड़ों का बिजनेस संभाल रही हैं.
माहीप कपूर रिएलिटी शो Fabulous Lives of Bollywood Wives में भी नज़र आ चुकी हैं. इसमें बॉलीवुड सितारों की पत्नियों की लाइफ दिखाई गई है.
अक्सर ही शनाया के साथ माहीप नज़र आती हैं. देखकर ये बताना भी मुश्किल ही लगता है कि उनकी इतनी बड़ी बेटी है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो 1998 में उन्होंने संजय कपूर से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. बेटी शनाया फिल्मों में एंट्री लेने वाली हैं. वहीं बेटा जहान अभी पढ़ाई कर रहा है.
आपको बता दें कि माहीप कपूर रिश्ते में अर्जुन कपूर की चाची लगती हैं. अर्जुन कपूर बोनी कपूर के बेटे हैं और संजय कपूर बोनी कपूर के भाई हैं. मलाइका और अर्जुन कई बार माहीप के घर पर साथ में देखे गए हैं.
माहीप की ये तस्वीरें आपको भी दीवाना बना देंगी. वो जहां भी घूमने जाती हैं, तस्वीरों के जरिए फैंस को अपना अपडेट देती रहती हैं.
(Photos: Maheep Kapoor Instagram)