एक्सप्लोरर
'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े 7 मील के पत्थर, जिन्हें सालों तक नहीं उखाड़ पाएगा कोई
Mahavatar Narasimha ने ऐसे 7 रिकॉर्ड बना दिए हैं जिनके बारे में किसी ने सोचन भी नहीं होगा. यहां जानिए फिल्म ने कौन-कौन से मील के पत्थर गाड़े हैं.
‘महावतार नरसिम्हा’ साल 2025 में ऐसी फिल्म बनकर उभरी है जिसे अप्रत्याशित कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ये हम नहीं बल्कि डेटा बोल रहा है. अगर आपका सवाल है कैसे? तो जवाब इस स्टोरी में मिल जाएंगे.
1/7

जब ‘सैयारा’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी फिल्में छाई हुई हैं, तब ‘महावतार नरसिम्हा’ ने भी ध्यान खींचा और सिर्फ 10 दिनों में 7 हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड बना डाले.
2/7

सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वो 7 कौन से रिकॉर्ड हैं बनाए हैं जो सच में हैरान करने वाले हैं? चलिए जानते हैं उन 7 माइलस्टोन्स के बारे में जिन्हें पार करना या उखाड़ना आने वाले समय में किसी भी एनिमेटेड फिल्म के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है.
3/7

महावतार नरसिम्हा ने रिलीज के 10वें दिन 23.4 करोड़ कमा लिए, जबकि इसका बजट सिर्फ 15 करोड़ था. मजे की बात ये है कि 9वें दिन भी फिल्म ने 15.4 करोड़ कमाए थे. मतलब इसने दूसरे हफ्ते में ही दो बार एक सिंगल डे में अपने बजट से ज्यादा कमाई की.
4/7

ऑफिशियल आंकड़ों के हिसाब से महावतार नरसिम्हा ने 10 दिन में सिर्फ हिंदी वर्जन से ही 69.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि ये एक साउथ की फिल्म है. पुष्पा 2 के बाद ये फिल्म दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने अपने बजट से ज्यादा कमाई हिंदी ऑडियंस की बदौलत की है. पुष्पा 2 का बजट था 500 करोड़ और इसने हिंदी में 812 करोड़ कमा लिए थे, वहीं इस फिल्म ने महज 15 करोड़ के बजट में हिंदी से करीब 70 करोड़ कमाए हैं.
5/7

महावतार नरसिम्हा ने पहले ही 2005 की हनुमान का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा कमाई वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था. अब ये पहली इंडियन एनिमेशन फिल्म बन गई है जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने सिर्फ 10 दिन में 105 करोड़ कमाए हैं दुनियाभर से.
6/7

महावतार नरसिम्हा अब तक की पहली इंडियन एनिमेटेड फिल्म बन गई है जिसने इंडिया में 95 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. इससे पहले कोई भी एनिमेटेड फिल्म इतना नहीं कमा पाई थी.
7/7

महावतार नरसिम्हा पहली ऐसी इंडियन एनिमेटेड फिल्म बन गई है जिसने अपने बजट का 600% से ज्यादा कमाया है. इसके अलावा, ये फिल्म दो हॉलीवुड फिल्मों F1 (93.56 करोड़ इंडिया कलेक्शन) और सुपरमैन (48.58 करोड़ रुपये इंडिया कलेक्शन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Published at : 04 Aug 2025 04:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























