जीन्स, टॉप और आंखों पर काला चश्मा, महाकुंभ गर्ल मोनालिसा का स्टाइलिश अवतार, देखें तस्वीरें
महाकुंभ गर्ल मोनालिसा भोसले अक्सर ही अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं. उनकी खूबसूरती के तो सभी दीवाने हैं और अब एक बार फिर उन्होंने लाइमलाइट अपने नाम कर ली है.
हाल ही में हसीना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की. इसे देखने के बाद एक बार फिर यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं.
इस बार जीन्स टॉप पहने मोनालिसा का लुक काफी क्लासी लग रहा है. मिनटों में ही उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस जमकर एक्ट्रेस के इस नए लुक पर अपना प्यार बरसा रहे हैं.
वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा ने ब्लैक टॉप के साथ व्हाइट जैकेट पेयर किया है. इसके साथ उन्होंने ब्लू डेनिम जींस कैरी की है.
अपने आउटफिट को उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज और सनग्लासेज के साथ पूरा किया है. अपने मेकअप को सटल रखते हुए उन्होंने ये लुक कंप्लीट किया है.
इसके साथ ही हल्की सी मुस्कान के साथ उन्होंने अलग-अलग पोज देकर अपनी कई तस्वीरें फैंस संग शेयर की है. यूजर्स भी मोनालिसा के इस पोस्ट पर लाइक्स और कॉमेंट्स की बारिश कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट पर गौर करें तो मोनालिसा भोसले जल्द ही दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी. मलयालम फिल्म 'नागम्मा' में एक्ट्रेस साउथ के अभिनेता कैलाश संग स्क्रीन शेयर करेंगे. तो वहीं दूसरी ओर हिंदी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में उन्हें राजकुमार राव के भाई अमित राव के ऑपोजिट देखा जाएगा.