Maha Kumbh 2025: अमिताभ बच्चन से लेकर पूनम पांडे और शिल्पा शेट्टी तक, कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं ये सेलेब्स
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं. वो कुंभ में स्नान कर चुके हैं और उन्होंने इस साल भी कुंभ में शामिल होने की तैयारी कर ली है.
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत भी कुंभ में शामिल हो चुकी हैं. उनकी कुंभ में शामिल होने की फोटोज वायरल हुई थीं.
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय भी कुंभ का हिस्सा बन चुके हैं. वो स्वामी चिंदानंद के आश्रम में आए थे. उनके अलावा भी कई सेलेब्स इस आश्रम में पहुंचे थे.
प्रीति जिंटा ने साल 2013 में कुंभ मेले में जाकर स्नान किया था, उन्होंने संगम में डुबकी लगाई थी.उनकी फोटोज भी वायरल हुईं थीं.
शिल्पा शेट्टी बहुत ही पूजा पाठ वाली हैं. वो हर त्योहार को बहुत ही धूमधाम से भी मनाती हैं. शिल्पा ने भी 2013 में कुंभ में स्नान किया था.
पूनम पांडे भी कुंभ जाकर स्नान कर चुकी हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर कुंभ में स्नान करने की फोटोज शेयर की थीं.