Madhuri Dixit का 48 करोड़ वाला रॉयल हाउस! अपार्टमेंट में है आर्ट, स्टाइल और बेहतरीन व्यू
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित सालों से फिल्मी पर्दे और ऑडिएंस के दिलों में राज कर रही हैं. एक्ट्रेस के फैंस हमेशा ही उनके बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं.
तो आइए दिखाते हैं आपको हसीना के लग्जरियस घर की एक अनोखी झलक. मुंबई में एक्ट्रेस का ये बंगला 48 करोड़ का है. इस बंगले को एमएफ हुसैन की पेंटिंग्स और भी खूबसूरत बनाती है.
लिविंग रूम का मिडनाइट ब्लू सोफा बैक्सटर द्वारा डिजाइन किया गया है. सोफे के आस पास टेबल और चेयर्स भी रखे हुए हैं. इसके साथ ही साइड में रखा पियानो इस रूम की खूबसूरती और भी बढ़ाता है.
पेंटर एमएफ हुसैन एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन हैं उन्होंने स्पेशली एक्ट्रेस के लिए कुछ पेंटिंग्स बनाई थी. उनकी एक पेंटिंग डाइनिंग एरिया में रखी है .
अदाकारा के घर में बड़े-बड़े विंडो लगे हैं. यहां से मुंबई का पूरा नजारा एंजॉय किया जा सकता है. एक्ट्रेस का ये मास्टर बेडरूम का इंटीरियर भी काफी रॉयल है. बेडरूम की कार्पेट जयपुर रग्स का है.
हसीना के घर का गौरमेट किचेन भी काफी क्लासी है. कई पार्टियां इस किचन के आस-पास हुई हैं और कई सारी यादें भी जुड़ी हैं.
ये टेबल अलग-अलग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स से सजा हुआ है. माधुरी दीक्षित का घर काफी ज्यादा रॉयल और आर्टिस्टिक है.