Madhuri Dixit के सिजलिंग अवतार ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, इस 'मशरूम' साड़ी कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड की दिवा हैं. उनकी खूबसूरती और अदाओं के आज भी लाखों लोग दिवाने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी साड़ियों की दीवानी है. जी हां माधुरी को साड़ी पहनना बहुत पसंद हैं. और अक्सर उनकी साड़ियों में खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी साड़ी में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
माधुरी दीक्षित की साड़ियों में पसंद इतनी अच्छी है कि उन्हें साड़ियो की रानी भी कहा जाता हैं. बता दें कि इन दिनों माधुरी ने टीवी रिएलिटी शो को जज कर रही हैं.
शो के हाल ही के एपिसोड में वो एक ब्लू कलर की खूबसूरत साड़ी पहने हुए नजर आई थीं. इसी दिन की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.
बता दें कि, माधुरी की ये साड़ी डिज़ाइनर राहुल मिश्रा ने डिजाईन की थी. जिसपर हाथ से कढ़ाई किए हुए मशरूम के फूल थे और उन्होंने इसे मैचिंग बस्टियर स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया था.
बता दें कि माधुरी की ये साड़ी Mishra's ‘Kamkhab' Bridal Couture 2021 कलेक्शन की है और इसकी कीमत 1,79,000 रुपये है.