Bollywood Kissa: फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ रेप सीन में बहक गया ये एक्टर, गलत जगह छूने पर एक्ट्रेस ने यूं सिखाया सबक
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रोफाइल में एक से बढ़कर एक शानदार और हिट फिल्में मौजूद हैं. एक दौर वो भी था जब माधुरी के नाम और शोहरत की वजह से उनके पास फिल्म प्रोजेक्ट्स का अंबार लगा था और एक दौर वो भी था जब फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती संघर्ष कर रही माधुरी को कुछ ऐसी फिल्में भी करनी पड़ी जो वो नहीं करना चाहती थीं. ऐसी ही एक फिल्म के दौरान माधुरी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने शेरनी का रुप अख्तियार कर लिया था. क्या है वो किस्सा आज आपको बताते हैं.
दरअसल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' में माधुरी दीक्षित को उस वक्त के स्टार मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम करने का मौका मिला था. इस फिल्म में एक रेप सीन भी था. माधुरी फिल्म के इस सीन को लेकर बेहद असहज थी लेकिन डायरेक्टर के दबाव में उन्हें वो सीन करना ही पड़ा था..
इसी सीन की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो माधुरी के लिए ना सिर्फ बेहद परेशान करने वाला था बल्कि उन्होंने उस वक्त जिस बहादुरी से रिएक्ट किया वो आज भी इडस्ट्री के लोगों को याद है. दरअसल रेप सीन के दौरान कोएक्टर ने उनके साथ सचमुच में बैड बिहेव करना शुरू कर दिया था.
खबरों के मुताबिक इस फिल्म में विलेन के तौर पर रंजीत को कास्ट किया गया था. इस सीन में रंजीत को माधुरी के साथ जोर जबरदस्ती करनी थी. डायरेक्टर के प्रेशर में माधुरी मुश्किल से इस सीन को शूट करने के लिए तैयार हो गई. लेकिन जब शूट शुरू हुआ तो रंजीत सचमुच बहक गए और माधुरी के साथ छेड़छाड़ करने लगे.
दरअसल डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद रंजीत रुके नहीं और माधुरी को गलत तरीके से छूने लगे. इस दौरान उन्होंने माधुरी के प्राइवेट पार्ट्स को भी छूने की कोशिश की. इसके बाद माधुरी ने हिम्मत जुटाई और जोर जोर से चिल्लाने लगीं.
माधुरी ने जबरदस्त तरीके से विरोध करते हुए रंजीत को लताड़ लगा दी और चिल्लाकर बोलीं कि अगर हाथ लगाया तो हाथ तोड़कर रख दूंगी. कहा जाता है कि सेट पर ही माधुरी ने रंजीत की इस हरकत को लेकर उन्हें थप्पड़ भी जड़ दिया था.