एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
खूबसूरती में अपनी मां मधू पर ही गई हैं किआ शाह, देखें एक्ट्रेस की बेटी की 10 ग्लैमरस तस्वीरें
Madhoo Daughter's Beautiful Photos: 'फूल और कांटे' और रोजा जैसी फिल्मों से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस मधू की बेटियां उनकी ही तरह हसीन हैं. मधू की छोटी बेटी किआ शाह 22 साल की उम्र में कहर ढाती हैं.
मधू की छोटी बेटी किआ शाह खूबसूरती में अपनी मां पर ही गई हैं. वो महज 22 साल की हैं और इतनी कम उम्र में भी काफी अच्छा फैशन सेंस रखती हैं. किआ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं जहां वो अपनी ग्लैमरस फोटज शेयर करती रहती हैं.
1/10

एक्ट्रेस मधू की दो बेटियां हैं. उनकी बड़ी बेटी अमेया शाह 24 साल की हैं और सोशल मीडिया पर प्राइवेट अकाउंट रखती हैं. हालांकि उनकी छोटी बेटी किआ शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
2/10

किआ शाह के इंस्टाग्राम पर करीब 10 हजार फॉलोवर्स हैं. यहां उनकी एक से बढ़कर एक फोटोज मौजूद हैं जिसमें उनका ग्लैमरस अवतार साफ झलकता है.
3/10

इस ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में किआ काफी स्टनिंग दिख रही हैं. ओपन हेयरस्टाइल और ब्राउन हैंडबैग के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है.
4/10

इस डीपनेक क्रॉप शर्ट के साथ व्हाइट शॉर्ट्स पहने किआ कहर बरपा रही हैं. मैचिंग स्नीकर्स उनके लुक को कूल बना रहे हैं.
5/10

रेड कलर की इस ड्रेस में किआ काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस पूल साइड पोज देती नजर आ रही हैं.
6/10

व्हाइट स्लीव्लेस टॉप को किआ ने डिजाइनर जीन्स के साथ पेयर किया है. सटल मेकअप और खुले बाल उनपर काफी जच रहे हैं.
7/10

ग्रीन कलर का ये डीपनेक टॉप किआ पर काफी जच रहा है. एक्ट्रेस बालकनी में कॉन्फिडेंटली पोज देती दिख रही हैं.
8/10

ट्रेडिशनल में भी किआ कुछ कम हसीन नहीं दिखतीं. इस लहंगे में वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने रेड जूलरी पेयर की है.
9/10

पीच कलर की साड़ी को किआ ने ऑफ व्हाइट ब्लाउज के साथ ड्रेप किया है. गोल्डन चूड़ियां, माथे पर काली बिंदी और ओपन हेयरस्टाइल उनके लुक को क्लासी बना रहे हैं.
10/10

हाई स्लिट साड़ी पहने यहां किआ काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. लो पोनी टेल उनके इस लुक को एलिगेंट बना रही है.
Published at : 04 Nov 2025 10:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























