रणबीर कपूर से सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, राजकुमार राव से पहले अपने एक्शन अवतार से पर्दे पर दहशत मचा चुके हैं ये सितारे
सनी देओल – बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल भी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ में एक बार फिर दमदार एक्शन करते हुए दिखाई दिए थे. इस फिल्म ने भी कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा – एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी आखिरी बार फिल्म ‘योद्धा’ में एक्शन करते हुए दिखाई दिए थे. उनको इस अवतार में फैंस खासा पसंद करते हैं.
जॉन अब्राहम – अपने फिटनेस और एक्शन के लिए फेमस एक्टर जॉन अब्राहम भी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘वेदा’ में धांसू एक्शन करते दिखाई दिए थे.
रणबीर कपूर – बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ में एक्शन रोल में दिखे थे. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस बवाल मचा दिया था.
बॉबी देओल – बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने भी फिल्म ‘एनिमल’ के जरिए धांसू कमबैक किया था. फिल्म में एक्टर खूंखार विलेन के किरदार में दिखे थे. जिसको दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था.
राजकुमार राव – बात करें राजकुमार राव की तो हाल ही में एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ का पोस्टर रिलीज हुआ है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है. गोली शुरू हो चुकी है, जल्दी ही मुलाक़ात होगी!’
वहीं इससे पहले एक्टर हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ में नजर आए थे. जिसमें वो श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आए थे.